भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में प्रबंधन और मान्यता प्राप्त युनियन के मिलिभगत के कारण कर्मचारी वर्ग अपने मुलभूत अधिकारों से बंचित है। स्थानांतरण के नाम पर अन्य संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों को प्रताडित किया जाता है। कर्मचारी पर गलत निति का उपयोग करते हुए पदोनिति (promotion) सही ग्रेड में न देकर निचले ग्रेड में किया जाता है। जो भी कर्मचारी उसका बिरोध करता है तो उसका या तो overtime बंद कर दिया जाता है या स्थानांतरण कर दिया जाता है।
No comments:
Post a Comment